असमाजिक तत्वों ने मंदिर में रखी मूर्तियां को खंडित कर किया देवबंद क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास, अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर गुस्साए ग्रामीणों को किया शांत।

देवबंद: असमाजिक तत्वों ने क्षेत्र का माहौल खराब करने का प्रयास किया। भायला खुर्द गांव में शरारती तत्वों ने प्राचीन मंदिर में घुस कर वहां रखी भगवान भैरव, भगवान जाहरवीर और काली माता की मूर्तियों को खंडित कर दिया। इससे ग्रामीणों में रोष फैल गया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने गुस्साएं ग्रामीणों को शांत कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

शनिवार की रात्रि प्राचीन मंदिर में हुई मूर्तियां खंडित करने की घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है। जैसे ही ग्रामीणों को मूर्ति खंडित होने की जानकारी मिली। भारी संख्या में ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही एसडीएम अंकुर वर्मा, सीओ अशोक सिसोदिया और इंस्पेक्टर सूबे सिंह आनन फानन में फोर्स के साथ गांव पहुंचे और गुस्साए ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वान देकर शांत किया। 
वहीं, मामले की जानकारी होने पर लोकनिर्माण विभाग राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने भी अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने अधिकारियों को जल्द मामले का खुलासा किए जाने को निर्देशित किया। अधिकारियों का कहना है गंभीरता से मामले की जांच कराई जा रही है। जो कोई भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कहा कि हरिद्वार से मूर्तियां मंगाकर जल्द ही उन्हें मंदिर में विधिविधान के स्थापित कराया जाएगा।

सीओ देवबंद अशोक सिसोदिया ने कहा कि पूरे मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच के बाद जो कोई भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश