पत्रकारों पर हुई छापेमारी के विरोध में गरजी कांग्रेस।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) दिल्ली में कुछ पत्रकारों पर हुई छापेमारी के विरोध में कांग्रेसियो ने प्रदर्शन किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौ.मुजफ्फर अली व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित हुए I एकत्र हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए केंद्रीय भाजपा सरकार के इशारे पर समाचार वेबसाइट न्यूज क्लिक के दफ्तर पर दिल्ली पुलिस द्वारा की गई छापेमारी का विरोध करते हुए इसे मीडिया की आवाज को दबाने का सरकारी षड्यंत्र बताया I प्रदर्शन के पश्चात महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा गया, जिसमें उक्त कार्रवाई को तुरंत बंद कराए जाने हेतु संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाने हेतु राष्ट्रपति महोदया से मांग की।

इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष चौ.मुजफ्फर अली व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी ने सरकार की इस दमनकारी नीति को संविधान की हत्या बताया I प्रवीण चौधरी ने कहा कि सरकार मीडिया को धमकाने की नीति पर इसलिए चलने को मजबूर है क्योंकि उन्होंने पिछले 10 वर्षों में जनहित के लिए कुछ नहीं किया I चौधरी मुजफ्फर ने कहा कि यदि सरकार जनहित के कार्य करती तो आज जनता को अपनी उपलब्धियां बताती ना कि मीडिया के प्रश्नों से बचकर भागती I चौधरी मुजफ्फर ने कहा कि झूठे चुनावी वायदो और झूठे प्रचार-तंत्र के बल पर बनी यह सरकार सच्चे पत्रकारों और ईमानदार पत्रकारिता को हजम नहीं कर पा रही I चौधरी मुजफ्फर ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया से मांग की कि वें इस दमनकारी कार्यवाही का संज्ञान लेते हुए इसे तुरंत प्रतिबंधित करें।

महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा व जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा ने इसे अघोषित आपात बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार संगठित विपक्ष के "इंडिया गठबंधन" व आगामी 5 राज्यों के चुनावों में भाजपा को मिलने वाली पराजय से बौखला गई है और हताशा में मीडिया के प्रति अपनी दमनकारी नीतियों के माध्यम से पूरे देश के नागरिकों को धमकाने का कार्य कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

देश