नहीं रहे मजाहिर उलूम सहारनपुर के सचिव और प्रमुख आलिम-ए-दीन मौलाना सैयद शाहिद हुसैनी, बीमारी के चलते 73 साल की उम्र में इंतकाल।

सहारनपुर: सहारनपुर के मशहूर मदरसा मजाहिर उलूम (जदीद) के सचिव और नामवर शख्सियत के मालिक मौलाना मोहम्मद शाहिद अल हुसैनी का बीमारी के चलते शुक्रवार की शाम करीब 6:00 बजे अपने आवास मोहल्ला मुफ्ती में इंतकाल हो गया है, वह 73 बरस के थे उनके इंतकाल की खबर से इस्लामिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई।

उनके इंतकाल पर प्रमुख उलेमा खासकर दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी, जमीअत उलमा ए हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सैयद अरशद मदनी, मौलाना सैयद महमूद मदनी, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, दारुल उलूम वक्फ देवबंद के मोहतमिम मौलाना सुफियान कासमी, ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना अब्दुल्लाह मुगीसी, मौलाना डॉक्टर अब्दुल मालिक मुगीसी, जामा मस्जिद सहारनपुर के मैनेजर मौलाना फरीद मजाहिरी, मौलाना अली हसन यमुनानगर, मौलाना अब्दुल्ला खालिद सहित प्रमुख उलेमा और और सामाजिक व राजनीतिक हस्तियों ने गहरा शोक प्रकट किया। मौलाना शाहिद की जनाजे की नमाज शनिवार को सुबह 6:30 बजे माजहिर उलूम सहारनपुर में अदा की जाएगी। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश