बाग पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप, विहिप नेता ने सीएम को पत्र भेज कर लगाई कार्रवाई की गुहार।

देवबंद: विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष अमित चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर गांव निवासी पिता-पुत्रों पर उसके बाग पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप लगाया है। पत्र में स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कड़ी कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।

शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में अमित चौधरी ने बताया है कि खतौनी संख्या 165 में उनका बाग है। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक व्यक्ति उससे रंजिश रखता है, इसी के चलते वह अपने दो पुत्रों व अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके बाग को कब्जाने का प्रयास कर रहा है। इतना ही नहीं उसे तरह तरह से परेशान करते हुए झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही हैं। जिससे उसका पूरा परिवार सहमा हुआ है। पत्र में पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्रवाई कराए जाने की गुहार लगाई गई है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश