देवबंद: समाजिक संगठान मानव कल्याण मंच द्वारा "नर सेवा नारायण सेवा" के तहत सोमवार को रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के स्कूल प्रांगण में बच्चों के स्वास्थ्य के लिए दांतों के परीक्षण के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया l जिसमें डॉ. अश्वनी पुंडीर द्वारा 197 बच्चों के दांतों का परीक्षण कर के सभी बच्चों को टूथपेस्ट एवं ब्रश वितरित किए गए, इस दौरान आवश्यकता के अनुसाकेर बच्चों को दवाईया भी दी गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य मनीष त्यागी ने कहा कि
शिक्षा प्राप्त कर रहे गरीब बच्चों की चिकित्सक सहायता करना नेक कार्य नहीं है, आज के बच्चे पढ़ लिख कर कल देश का भविष्य सुधारेगे और शिक्षित बच्चे कल समाज में अपना योगदान देंगे।
मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल द्वारा बताया गया कि मंच का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचाना है। सच्चे मन भाव से की गई सेवा से आत्म सुख की अनुभूति होती है। मंच के महासचिव सुशील कर्णवाल ने कहा कि किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा किए गए सेवा कार्य उसे युगो युगो तक जीवित बनाए रखते हैं।
मंच के वरिष्ठ सदस्य लोकेश वत्स ने बताया कि मंच निर्धन बच्चों की सेवा करके बच्चों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे रहा है, मंच भविष्य में भी निसहाय व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं का समय-समय पर सहयोग करता रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी सुशील कर्णवाल का मानव कल्याण मंच द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान कोषाध्यक्ष प्रमोद मित्तल, राजू सैनी, यश बंसल, अमित गर्ग (बिट्टू भाई), रवीन्द्र कश्यप एडवोकेट, संजय सैनी, नरेंद्र बंसल, राकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।
0 Comments