देवबंद: राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में बीमारों को आसानी से भर्ती कराने और उन्हें सस्ते व मुफ्त इलाज के साथ सभी सुविधाएं नि:शुल्क देने के अभियान के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन नगर के सरसटा बाजार में किया गया। इस दौरान समाज सेवी नावेद चौधरी ने लोगों को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में फ्री और सस्ते इलाज एवं फ्री सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
रविवार को नगर में संपर्क अभियान के बाद आयोजित बैठक में समाज सेवी नावेद चौधरी ने कहा कि वह पिछले करीब 6, 7 सालों से अभियान के अंतर्गत दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में गंभीर बीमार लोगों को मुफ्त और सस्ता इलाज दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों में मरीजों की भीड़ होने के चलते कई बार गंभीर बीमार रोगियों को अस्पताल में भरती तक होने का मौका नहीं मिलता जिसके कारण कई लोग अपना बेहतर इलाज कराने से वंचित रह जाते हैं, जिसके को देखकर हमने यह अभियान चलाया है और पूरे क्षेत्र में हम लोगों को जागरुक कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हम जनपद मुजफ्फरनगर के बाद अब देवबंद में भी दिल्ली के सभी बड़े अस्पतालों में 50 लख रुपए तक के इलाज को फ्री और बहुत सस्ते में कराने के अभियान का प्रसार कर रहे हैं, क्षेत्र के जरूरतमंद रोगियों को इस अभियान से लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में देवबंद में मूसा चौधरी, मोहम्मद आसिफ, फारूक अली और मोहम्मद जावेद से 7300761413 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि वह जल्दी ही एक सामाजिक संगठन का गठन करके इस अभियान को सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
इस दौरान समाजसेवी मूसा चौधरी ने भी अभियान के संबंध में लोगों को विस्तार पूर्वक बताया और कहा कि सबसे पहले हमें अल्लाह से दुआ करनी चाहिए कि वह सभी को स्वस्थ रखे लेकिन अगर कभी कोई किसी बड़ी बीमारी से ग्रस्त होता है तो हम उसके लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे और उसे राजधानी दिल्ली के जिस अस्पताल में वह चाहे तत्काल भर्ती कराकर इलाज की सुविधा दिलाएंगे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर के लोग मौजूद रहे।
महताब आज़ाद।
0 Comments