देवबंद: जर्जर हालत में पहुंच चुका कासिमपुरा-ईदगाह मार्ग लोगों विशेषकर स्कूली बच्चों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसमें गहरे गड्ढ़े बन गए हैं, जिसमें गंदा पानी भरा हुआ है। इसकी वजह से स्कूली बच्चे हादसों का शिकार भी हो रहे हैं।
पिछले काफी समय से कासिमपुरा-ईदगाह मार्ग टूटा हुआ है। लोगों की लंबी मांग के बाद डूडा विभाग ने इसे ठीक तो कराया। लेकिन निर्माण सामग्री इतनी खराब लगाई गई थी कि यह सालभर भी नहीं टिक सका। अब इसमें गहरे गड्ढ़े बन गए हैं। जिसमें जलभराव होने से चलने का रास्ता तक नहीं बचा है। लोगों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। इसी मार्ग पर कई शिक्षण संस्थान पड़ते हैं। जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे आते जाते हैं। सड़क पर पानी भरा होने से आए दिन बच्चे हादसों का शिकार हो रहे हैं। इससे लोगों में भी भारी रोष बना हुआ है।
उक्त मार्गों पर इस्लामी शिक्षण केंद्र दारुल उलूम वक्फ और कई स्कूल कालेज होने के बावजूद पालिका प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि वह पालिका प्रशासन से बार-बार मांग कर थक चुके है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। पालिका ईओ डीके राय का कहना है कि मौके का निरीक्षण कर समस्या का निदान कराया जाएगा।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments