इस्लामिया डिग्री कालेज में आयोजित कार्यशाला में नई शिक्षा नीति में जोड़े गए कोर्स के लाभ बताए, कार्यक्रम में वक्ताओं का किया सम्मान।

देवबंद: इस्लामिया डिग्री कालेज में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन हुआ। इसमें नई शिक्षा नीति में जोड़े गए कोर्स के बारे में विस्तार से बताया। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम के संबंध में भी जानकारी दी गई। 

बीए के छात्रों के लिए आयोजित हुई कार्यशाला में मुख्य अतिथि मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रो. प्रवीण कुमार एवं राजकीय पीजी कालेज के प्राचार्य डा. गौरव बालियान ने लघु एवं मध्यम उद्योग के मध्य अंतर को दर्शाया। उन्होंने नई शिक्षा नीति के तहत जोड़े गए वोकेशनल एंड स्किल डेवलपमेंट कोर्स के बारे में भी जानकारी दी और इस कोर्स से भविष्य में मिलने वाले लाभों को गिनाया। संस्था के प्राचार्य डा. वकील अहमद ने वक्ताओं का आभार जताया। इस मौके पर अतिथियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। डा. अनवर पाशा, डा. धीरेंद्र कुमार, डा. निशी दुबे, सुमित चौधरी, शाकिर अली, डा. नर्गिस सलीम, डा. मोहम्मद अखलाक आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश