देवबंद: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई न होने से नाराज वकीलों ने बुधवार को उप निबंधक कार्यालय पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया।
सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पुंडीर नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रेषित ज्ञापन एसडीएम अंकुर वर्मा को सौंपा। जिसमें उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियो के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की। रविंद्र पुंडीर ने कहा कि अधिवक्ताओं के ऊपर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के आह्वान पर पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं की हड़ताल चल रही है। लेकिन सरकार सोई हुई है। कहा कि यह अधिवक्ता समाज के मान सम्मान और स्वाभिमान की लडाई है। जब तक दोषी पुलिसकर्मियों व जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नही होगी तब तक हडताल जारी रहेगी। वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश कुमार, महासचिव बालेश्वर प्रसाद, नसीम अंसारी, ब्रज कौशिक, शिवनंदन, ठा. सुरेंद्रपाल आदि ने भी विचार रखे। इसमें इरशाद अली, मो. साजिद अंसारी, शादाब अली, बालकिशोर त्यागी, अन्य कुमार, उमा रानी, अंजलि, उजमा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments