गोवा में हुई नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवबंद के रेडफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडिय़ों ने चार स्वर्ण समेत आठ पदक जीते।

देवबंद: गोवा में हुई आल इंडिया नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्षेत्र के रेडफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के खिलाडिय़ों ने चार स्वर्ण समेत आठ पदक झटक जनपद का नाम रोशन किया है। देवबंद लौटे खिलाडिय़ों का लोगों ने जोरदार स्वागत किया।

रेडफोर्ट इंटरनेशनल स्कूल के एमडी जीएस पंवार ने बताया कि गोवा में हुई चैंपियनशिप में अंडर-12 में स्कूल के सुखविंदर व अतुल चौधरी, अंडर-14 में अर्णव और अंडर-16 में अर्पित चौधरी ने स्वर्ण पदक जीता है। जबकि अंडर-12 में कार्तिक गिरी, अंडर-14 में उदय गिरी ने रजत पदक और अंडर-12 में आरुष ने कांस्य पदक हासिल किया है। कोच आशुतोष सिंह ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभावान बच्चों की कमी नहीं है। यहां के खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचे, ऐसा उनका प्रयास है। प्रधानाचार्य रश्मि सिंह, मनीष चौधरी, रेणु, रवि शर्मा, गौरव, मुकेश, विकास चौधरी, अंकित चौधरी, वरिष्ठ गुर्जर, मुन्नू चौधरी, राजीव कर्णवाल, मोनू चौधरी, संजय चौधरी आदि ने खिलाडिय़ों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश