पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज और मदनी आईटीआई में हर्षोल्लास से किया गया ध्वजारोहण, छात्राओं ने पेश किए खूबसूरत देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रोग्राम।

देवबंद: मुस्लिम फंड ट्रस्ट देवबंद और उसकी अधीनस्थ संस्था पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज और मदनी आईटीआई में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर संस्था के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और मैनेजर सुहेल सिद्दीकी द्वारा ध्वजारोहण करके देश की आजादी और इतिहास पर प्रकाश डाला गया। 
मंगलवार को 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुस्लिम फंड, मदनी टेक्निकल इंस्टिट्यूट और पब्लिक नर्सरी जूनियर हाई स्कूल एंड पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में संस्था के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और मैनेजर मोहम्मद सोहेल सिद्दीकी ने ध्वजारोहण किया और सभी से अमृत महोत्सव के तहत आजादी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।
इस दौरान ईदगाह रोड स्थित महमूद हाल में आयोजित स्कूल के कार्यक्रम में पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने खूबसूरत अंदाज में देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किए, जिनकी खूब सराहना की गई। इस दौरान संस्था के सचिव मोहम्मद अनस सिद्दीकी और प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने आजादी के इतिहास पर प्रकाश डाला। वहीं स्कूल की हेडमिस्ट्रेस सबा सिद्दीकी ने भी बच्चों को देश की आजादी के लिए दी गई पूर्वजों की कुर्बानियों से अवगत कराया और खूबसूरत प्रोग्राम करने वाली छात्राओं को बधाई दी।
इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष इनाम कुरैशी, नागल ब्रांच मैनेजर साजिद हसन, आईटीआई के प्रिंसिपल नौशाद अहमद, मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के इंचार्ज भोपाल सिंह, मदनी टूर एंड ट्रेवल्स के डायरेक्टर उमैर अहमद उस्मानी, मास्टर शमीम किरतपुरी, अदील सिद्दिकी, फैज़ी सिद्दिकी, तनवीर अहमद, कलीम हाशमी, मुसर्रत सिद्दिकी सहित पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज और जूनियर हाई स्कूल के साथ आईटीआई स्टाफ भी मौजूद रहा।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश