देवबंद: नगर में 77वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी क्रम में ईदगाह रोड स्थित नगर के मशहूर अस्पताल "फैजान मेडिकेयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल" में एसडीएम अंकुर कुमार वर्मा एवं सीओ जितेंद्र शर्मा ने ध्वजरोहण कर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर एसडीएम अंकुर वर्मा ने कहा कि आज का दिन भारत की इतिहास में काफी अहमियत रखता है, हमारे पूर्वजों ने अपनी जानों की कुर्बानी देकर देश को आजाद कराया हमें अपने पूर्वजों की कुर्बानियों को याद रखना चाहिए और नई पीढ़ी को उससे अवगत कराना चाहिए।
सर्किल ऑफीसर जितेंद्र शर्मा ने भी देश की आजादी और इतिहास पर प्रकाश डाला और कहा कि देश के लिए हमारे पूर्वजों ने जो बलिदान दिए हैं हमें उनको हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि एक बड़े लंबे संघर्ष के बाद देश को आजादी प्राप्त हुई है इसलिए इस जश्न में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के फाउंडर साद फैजान सिद्दीकी और को,फाउंडर अहमद फैजान सिद्दीकी ने कहा कि हमें देश की आज़ादी के लिए कुरबानयां देने वाले अपने बुजुर्गों को याद रखना चाहिए और मिलजुलकर एवं प्यार मोहब्बत से देश में रहना चाहिए, यही सच्ची देशभक्ति है।
इस अवसर पर डॉक्टर सलीम उर रहमान, डॉक्टर मलिक राव, डॉक्टर वरुण सिंह, डॉक्टर वंदना आर्य, चौधरी ओमपाल सिंह, अंसार मसूदी, सरवर साबरी, समीर अहमद, दानिश खान आदि सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद रहा
उधर, स्टेट हाईवे स्थित स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल (ग्लोबल नॉलेज पार्क) में स्कूल चेयरमैन साद फैजान सिद्दीकी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने देश भक्ति पर आधारित शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिनकी कार्यक्रम में शामिल लोगों ने खूब सराहना की। इस अवसर पर स्कूल के को चेयरमैन अहमद फैजान सिद्दीकी, डॉक्टर मलिक मोज़्जम और स्कूल प्रिंसिपल सहित सभी स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
वहीं ईद का रोड स्थित स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल (जूनियर कैंपस) में स्कूल फाउंडर अतिया फैजान और प्रिंसिपल शिप्रा सहगल ने झंडा लहराया। इस दौरान स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने खूबसूरत कार्यक्रम पेश किए। इस दौरान पर स्कूल का सभी स्टाफ मौजूद रहा।
समीर चौधरी।
0 Comments