देवबंद: समाजसेवी व पशु पक्षी प्रेमी अरशद सिद्दीकी ने देहरादून (उत्तराखंड) में पंकज गैरोला के एएसपी बनने पर खुशी जताई है।
अरशद सिद्दीकी ने कहा कि पंकज गैरोला का देवबंद से पुराना संबंध रहा है। उन्होंने अपने कार्यकाल में ईमानदारी की ऐसी छाप छोड़ी है कि यहां की जनता उन्हें आज भी दिल से याद करती है। सिद्दीकी ने कहा कि गैरोला के पदोन्नति होकर एएसपी बनना हर्ष का विषय है। इनके अलावा भाजपा नेता बिजेंद्र गुप्ता, मुमताज अहमद, नसीम अंसारी, फैसल नूर, वाहिद कुरैशी, राजू रस्तोगी आदि ने खुशी जताई।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments