हापुड़ की घटना का देवबंद में अधिवक्ताओं ने किया विरोध, सीएम को ज्ञापन भेज कर पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग।

देवबंद: हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज किए जाने का विरोध करते हुए सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के अधिवक्ताओं ने अदालती कामों की हड़ताल करके घटना पर विरोध जताते हुए सीएम को ज्ञापन भेज कर आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा पीड़ित अधिवक्ताओं को मुआवजा देने की मांग की।

बुधवार को बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के आह्वान पर सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के अधिवक्ताओं ने हड़ताल करके हापुड़ में अधिवक्ताओं पर किए गए पुलिस के लाठी चार्ज का विरोध किया। इस दौरान सिविल बार एसोसिएशन देवबंद के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पुंडीर के नेतृत्व में वकीलों ने एसडीएम अंकुर कुमार वर्मा के माध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा और दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया है कि 48 घंटे के अंदर जिलाधिकारी हापुड, एसएसपी, पुलिस क्षेत्राधिकार का हस्तांतरण किया जाए, दोषी पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए तथा घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि उक्त मांगों को सरकार द्वारा अविलंब पूरा नहीं किया गया तो अधिवक्ता बार कौंसिल उत्तर प्रदेश के नेतत्व में आगे की रणनीति बनाकर विरोध करने को मजबूर होंगे।

ज्ञापन देने वालों में सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पुंडीर, महासचिव बालेश्वर प्रसाद, बृज कौशिक, शिवानंद सिंह, मोहम्मद साजिद अंसारी, अक्षय कुमार त्यागी, शादाब अली, बल्केश्वर त्यागी, सुशील कुमार सैनी, कंवरपाल सिंह, उमाशंकर, अजय कुमार, नसीम अंसारी एडवोकेट और शाह फैसल सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश