अतिक्रमण हटवाने गई टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध, नोकझोंक के बीच टंकी निर्माण को प्रशासन ने ग्राम पंचायत की भूमि से हटवाए बिटोड़े।

देवबंद: ग्राम पंचायत की भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराने के लिए शुक्रवार को इमलिया गांव पहुंची प्रशासन की टीम को ग्रामीणों का विरोध झेलना पड़ा। हालांकि टीम ने एक न सुनी और भूमि पर बनाए गए बिटोड़ों आदि को मौके से हटवाया।

इमलिया गांव में ग्राम पंचायत की भूमि पर पानी की टंकी का निर्माण होना है। लेकिन उक्त भूमि पर बिटोड़े आदि बनाकर अतिक्रमण कर लेने की शिकायत प्रशासन को मिली। जिस पर एसडीएम अंकुर वर्मा के नेतृत्व में प्रशासन की टीम शुक्रवार को ग्राम पंचायत की भूमि पर पहुंची और उसे खाली कराने के लिए जेसीबी आदि को लगाया। ग्रामीणों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों की अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई। 
ग्रामीणों अनुज, मीनाक्षी, अजय कश्यप, दीपक, पवन कश्यप, आकाश, जतिन, शिवम कश्यप, ममतेश, राजवती आदि का कहना था कि करीब सौ सालों से उक्त भूमि पर बिटोड़े बनते आ रहे हैं। इसी से उनके घरों के चूल्हे जलते है। इस जमीन को खाली कराकर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।

वहीं, टीम ने विरोध को दरकिनार करते हुए मौके पर बनाए गए बिटोडे हटवा दिए। एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत की भूमि पर पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है। जहां कहीं भी इस तरह की जमीनों पर कब्जे है, उन्हें मुक्त कराया जा रहा है।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश