देवबंद: दुगचाड़ी के नौवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु की मौत का खुलासा न होने से प्रजापति समाज बेहद खफा है। उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए खुलासे के लिए आठ दिन का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा न होने पर देवबंद में महापंचायत करने की चेतावनी दी है।
बृहस्पतिवार को मोहल्ला नेचलगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में भारतीय अति पिछड़ वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा कि पुलिस प्रियांशु की मौत के मामले में बेहद लापरवाही वाला रवैया अपना रही है। यही वजह है कि घटना के 17 दिन गुजरने बाद भी पुलिस इसका खुलासा नहीं कर सकी। आरोप लगाया कि प्रियांशु के परिजनों ने पुलिस को कुछ लोगों के नाम बताते हुए उन पर शक जाहिर किया था कि इन्होंने ही हत्या कर प्रियांशु का शव नाले में लाकर डाला था। लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने इसमें ढुलमुल रवैया अपना रखा है। मोहन प्रजापति ने कहा कि समाज का हर स्तर पर उत्पीड़न हो रहा है। जबकि यह सरकार अति पिछडो के समर्थन से ही बनी हुई है। अगर यह घटना दबंग जाति के यहां हुई होती तो पुलिस कभी का इसका खुलासा कर चुकी होती। उन्होंने आठ दिन के भीतर खुलासा करने, प्रजापति समाज के लोगों पर दर्ज झूठी एफआईएआर खत्म करने तथा लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। साथ ही खुलासा न होने पर प्रजापति समाज सहित पिछड़ा वर्ग के सभी गांवों में भाजपा बहिष्कार के बैनर व पोस्टर लगाए जाने की घोषणा की। वार्ता के दौरान मृतक प्रियांशु के मामा डॉ. राजबीर प्रजापति, मुकेश, राजेश , डॉ. जितेंद्र प्रजापति, बृजेश कुमार, अमित त्यागी, पवन प्रजापति, मंडल उपाध्यक्ष अजय सैनी, विनेश कोरी आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments