नूह हिंसा के बाद जुमे की नमाज को लेकर देवबंद में सतर्क रहा प्रशासन, अधिकारियों ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च, खुफिया विभाग भी अलर्ट।

देवबंद: हरियाणा के नूह में सांप्रदायिक की हिंसा के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर देवबंद में प्रशासन अलर्ट रहा और एसडीएम एवं एसपी देहात के नेतृत्व में नगर के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया, साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात रहा, हालांकि बूंदाबांदी के बीच शुक्रवार की नमाज परंपरागत रूप से सामान्य माहौल में अदा की गई।
शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश के बीच प्रशासन भी जुमे की नमाज को लेकर सतर्क रहा। हरियाणा के मेवात क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट बना हुआ है जिसके चलते नगर में नवगंतुक एसडीएम अंकुर वर्मा एवं एसपी देहात सागर जैन, सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह और इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन सहित पुलिस बल ने नगर के विभिन्न स्थानों पर फ्लैग मार्च किया और लोगों से शांति व्यवस्था बनाने में सहयोग की अपील। वहीं नूह की हिंसा को लेकर जनपद में माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने धर्मगुरुओं से भी संपर्क बनाए रखा।

उधर, शुक्रवार की नमाज को लेकर देवबंद में खुफिया विभाग भी अलर्ट रहा और इनपुट्स लेता रहा। प्रशासन की ओर से दारूल उलूम चोक, मस्जिद रशीद और मरकजी जामा मस्जिद सहित नगर की बड़ी मस्जिदों के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया था। एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि उनका यह रूटीन मार्च है, नगर और जनपद का माहौल पूरी तरीके सामान्य है। उन्होंने कहा कि देवबंद में परंपरागत रूप से जुमे की नमाज अदा की गई, नमाज अदा करके लोग अपने घरों को चले गए। उन्होंने लोगों से नगर और जिले में शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश