गन्ना समिति की बैठक में समिति और किसान हित से जुड़े प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित, बैठक में शामिल हुए गन्ना अधिकारी व किसान प्रतिनिधि।

देवबंद: गन्ना समिति की सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन शनिवार को समिति सभागार में किया गया। इसमें समिति और किसान हितों से जुड़े समस्त प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। 

बैठक में सुरक्षण प्रस्ताव तथा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समितियों की नई आदर्श उपविधियों को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। साथ ही गत बैठक की कार्यवाही और वित्तीय वर्ष 2022-23 तक संतुलन पत्र में लगाई गई विशेष आडिट आपत्तियों के निस्तारण करने का प्रस्ताव भी सभी की सहमति से स्वीकार हुआ। सचिव प्रभारी प्रेमचंद चौरसिया व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अभय कुमार ओझा ने समिति के आगामी कार्यों के बारे में बताया। संचालन श्यामवीर त्यागी ने किया। रिच्छपाल सिंह, भगत सिंह वर्मा, परवेंद्र चौधरी, रणवीर सिंह, अरविंद प्रधान, रिच्छपाल सिंह, राजकुमार चौहान, ब्रह्मïपाल त्यागी, त्रिवेणी शुगर मिल से राजकुमार टाया, बजाज चीनी मिल से सुरेंद्र कुमार, समिति के लेखाकार मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश