देवबंद: सहारनपुर से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र "दि सहारनपुर वॉईस" के सम्पादक नौशाद मलिक ने नगर के वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद, पत्रकार और कवि महताब आज़ाद को पत्रकारिता क्षेत्र में उनकी सेवाओं के लिए और पशु, पक्षी प्रेमी अरशद सिद्दीकी को समाज सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
मुमताज अहमद, महताब आज़ाद और अरशद सिद्दीकी ने संपादक नौशाद मलिक का आभार जताया और कहा कि ऐसे पुरस्कारों से और बेहतर कार्य करने की इच्छा प्रबल होती है।
मां.मुमताज अहमद, महताब आज़ाद, अरशद सिद्दीकी के सम्मानित होने पर पत्रकार अशोक गुप्ता, मा. विनोद निराश, आलोक तनेजा, ओमवीर सिंह, वरिष्ठ लेखक कमल देवबंदी, समीर चौधरी, अरविंद सिंघल, मा.शमीम किरतपुरी, दिलशाद खुशतर, डा.दिवाकर गर्ग, मशरुर ठेकेदार, डा.शमीम देवबंदी, आरिफ अंसारी, चौधरी ओमपाल, डा.शिबली इकबाल, तनवीर अज़मल, डा.नदीम शाद, असद सिद्दीकी, सुहैल अकमल, सूरज तिवारी, सलीम ख्वाजा, इकराम अंसारी, अय्यूब बैग, डा.नदीम सलीम, नबी हसन, इ.नदीम खान, पुनीत बाला आदि ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/ महताब आज़ाद।
0 Comments