देवबंद/नागल: स्टेट हाईवे पर खनन से लदे डंपर की चपेट में आकर एक बाइक का सवार युवक तथा डेढ़ वर्षीय अबोध बच्ची की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी जिला चिकित्सालय में गंभीर हालत में है।
बुधवार सुबह करीब 10 बजे नैनसोब गांव निवासी करीब 26 वर्षीय नय्यूम, पत्नी रुखसाना, बेटे शाद तथा बेटी अरफा के साथ बाइक पर सवार होकर नागल से घर लौट रहा था। जैसे ही वह सधारण सिर चौक से अपने गांव की ओर मुड़ा तभी पीछे से तेज गति से आ रहे खनन से लदे एक अनियंत्रित डंपर ने बाईक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाईक चालक नय्यूम की डंपर से कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा पत्नी रुखसाना, पुत्र शाद तथा पुत्री अरफा को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां उपचार के दौरान डेढ़ वर्षीय अरफा ने भी दम तोड़ दिया। पत्नी रुखसाना की हालत गंभीर बनी है। जबकि शाद को खतरे से बाहर बताया जा रहा है। घटना के बाद डंपर चालक डंपर को छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतक नय्योम के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments