"मेरी माटी मेरा देश" के तहत जामिया तिब्बिया में आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने की ली शपथ, डॉ. अख्तर सईद ने बताया कार्यक्रम का महत्व।

देवबंद: स्टेट हाइवे स्थित जामिया तिब्बिया देवबंद एवं जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बुधवार को "मेरी माटी मेरा देश" तहत कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम का डॉ. अख्तर सईद द्वारा उद्घाटन किया गया। जिसमें विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करने की शपथ ली गई और उसके बाद ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गाया गया। meri mati mera desh


इस दौरान जामिया तिब्बिया देवबंद के प्रिंसिपल ने कहा कि 2047 तक भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का सपना, गुलामी की मानसिकता को उखाड़ फेंकना, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करना, भारत की एकता को मजबूत करना और रक्षा करना देश को साकार किया जाएगा। सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने नागरिक होने के नाते अपने परम कर्तव्य को निभाने के लिए उनका सम्मान करने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 30 जुलाई को 'मन की बात' के 103वें संस्करण के दौरान 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की घोषणा की थी. इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. यह अभियान बुधवार, 9 अगस्त को शुरू हुआ और 30 अगस्त को समाप्त होगा। जिसके तहत 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस तक निर्धारित कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके बाद के कार्यक्रम 16 अगस्त 2023 से ब्लॉक, नगर निगम/निगम और राज्य स्तर पर आयोजित किये जायेंगे। समापन समारोह 30 अगस्त, 2023 को ड्यूटी पाथ, नई दिल्ली में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में निर्धारित है। वहीं जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी देवबंद के सभी छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ ने कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम "मेरी माटी मेरा देश" में विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ ली। प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 30 जुलाई को 'मन की बात' के 103वें संस्करण के दौरान 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान की घोषणा की। इस अभियान में वीरों को याद करने के लिए देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. यह अभियान आज 09 अगस्त 2023 को शुरू हुआ और 30 अगस्त 2023 को समाप्त होगा। संस्थान के माननीय सचिव डॉ. अख्तर सईद ने अपने विचारों से देश का विकास कैसे किया जा सकता है, इस पर प्रकाश डाला और सभी छात्रों को इसके प्रति प्रेरित किया। meri maati mera desh

इस मौके पर डॉ. मुहम्मद फसीह, डॉ. अहतशामुलहक सिद्दीकी, डॉ. फखरुल इस्लाम, डॉ. नावेद अख्तर, डॉ. मो. फुरकान, डॉ. मो. आसिफ, डॉ. मो. आजम उस्मानी, डॉ. मुजम्मिल, डॉ. जुहैब मौजूद रहे। आलम खान, डॉ. मो. जाफर, जामिया तिबिया देवबंद के डॉ. मुहम्मद। आसिफ खान, डॉ. रुशादा सईदी, डॉ. जावेरिया हाशमी, श्री अमीर सईदी, श्री अरुण कुमार, श्री जोगिंदर कुमार, श्री मोहम्मद जावेद और अन्य स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस दौरान जामिया कॉलेज ऑफ फार्मेसी, देवबंद के निदेशक डॉ. अभिषेक भारद्वाज, श्री वकील अहमद, श्री मोहम्मद फैजी, श्री वकार अहमद, आयशा परवीन, श्री आसिफ तुर्की, रूपा लांबा, श्री देवदत्त, श्री. रमीज अहसन एवं जनाब मोहम्मद अजीम आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश