राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने किया सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण, चिकित्सा अधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

देवबंद: उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने देवबंद सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया एवं वहां की व्यवस्था, औषधि वितरण, एवं वार्ड में भर्ती मरीजों का हालचाल पूछते हुए जानकारी ली।

क्षेत्रीय विधायक एवं राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने बुधवार को रेलवे रोड स्थित सरकारी अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया और निर्माण कार्य का मुआयना करते हुए अस्पताल के औषधि वितरण कक्ष में जाकर व्यवस्था देखी एवं मरीजों से व्यवस्था और दवाइयों के बदले शुल्क तो नहीं लिया जा रहा इस की जानकारी ली। उन्होंने वार्ड में जाकर भर्ती मरीजों से उनका हाल-चाल पूछते हुए अस्पताल से संबंधित किसी भी तरह की समस्या की जानकारी ली, एक्स-रे एवं रजिस्ट्रेशन के लिए इंतजार कर रहे लोगों से किसी प्रकार की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व वह रेलवे विभाग द्वारा कराए जा रहे स्टेशन की बाउंड्री में गणेशपुरम के लोगों द्वारा मंदिर के रास्ते के संबंधित विवाद के विषय में उन्होंने मौके पर जाकर जायजा लिया और लोगों की इस संबंध में समस्या सुनी।
राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग,  क्षेत्र और विषय से संबंधित समस्या के समाधान एवं विकास के प्रति संकल्पित है और उसी का अनुसरण करते हुए वह अपने विधानसभा में हमेशा सरकार द्वारा कराई जा रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन  में हर संभव प्रयास करते हैं, उनके क्षेत्र की जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका ध्यान रखते हुए अधिक से अधिक  एलसमय अपने विधानसभा के लोगों की समस्याओं के निदान में लगाते हैं।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग, नगर संगठन के महामंत्री अरुण गुप्ता, देहात मंडल के अध्यक्ष सोनित कश्यप, डॉक्टर उपेंद्र, देहात मंडल के महामंत्री तेज सिंह भोला, सम्राट राणा, राजेश चौधरी, जिला पंचायत सदस्य बिट्टू राणा, सभासद अर्जुन सिंघल, विपिन त्यागी, अंकित राणा, राजेश अनेजा, राजीव गुप्ता, विनय काका, युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभम त्यागी, पवन धीमान, संजय राणा, राकेश सैनी, अमित बीडीसी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश