मणिपुर की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया, मौलाना महमूद मदनी ने दी कड़ी प्रतिक्रिया।

देवबंद: मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना पर जमीअत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने दुख प्रकट किया और शासन व प्रशासन की लापरवाही पर सख्त गुस्सा जाहिर करते हुए इस घटना की कड़ी शब्दों में निंदा की। उन्होंने सरकार से आरोपितों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने एवं जिम्मेदारी तय किए जाने की मांग की।

मणिपुर से महिलाओं के साथ बेहद अभद्रता और आपत्तिजनक व मानवता को शर्मसार कर देने वाली वीडियो ने पूरे देश में को झकझोर कर रख दिया। शुक्रवार को इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद एवं जमीअत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना महमूद मदनी ने इस की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस पूरे मामले में जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। उन्होंने शासन प्रशासन की खामोशी पर भी गुस्सा व्यक्त किया और कहा कि इस घटना ने हमें झकझोर कर रख दिया और हमारे दिलों को दुख से भर दिया है, आज पूरा देश शर्मसार है। यौन हिंसा की यह घटना मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन, हमारे साझा मूल्यों पर हमला और समाज की बुनियादी संरचना पर हमला है। एक समाज के तौर पर हमें ऐसे अत्याचार बर्दाश्त नहीं करने चाहिए।

मदनी ने कहा कि हमें इस के खिलाफ एकजुट होना होगा, हम भारत सरकार और राज्य सरकार से मांग करते हैं कि इस घटना की त्वरित और पारदर्शी जांच कराई जाए और इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को अविलंब न्याय के कठघरे में लाया जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए साथ ही पीड़ित और उनके परिवारो को तत्काल पूर्ण सहयोग, करुणा और इंसाफ का मामला किया जाना चाहिए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश