देवबंद: यूपी स्टेट चैंपियनशिप में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज देवबंद के निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके कई मेडल अपने नाम किए।
दिल्ली के डॉ. क्रनी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित 46वी यूपी स्टेट चैंपियनशिप में एयर राइफल 10 मीटर में अंशुल, धैर्य, मणिकांत ने गोल्ड मेडल हासिल किया और सार्थक, रवि, लक्ष्य और अमित ने सिल्वर मेडल जीता जबकि आई एस एस एफ वर्ग में अंशिका ने गोल्ड मेडल और आयुष्मान ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया।
वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल में चैतन्या, यश लंबा, यश कुमार ने गोल्ड व सोनिया और गौतम ने सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में निशानेबाजी द्वारा शानदार प्रदर्शन करके नॉर्थ जोन प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाया। रेंज के चेयरमैन पदम मलिक ने सभी निशानेबाजों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments