कांवड़ के चलते जनपद के सभी स्कूल, कॉलेजों में 8 से 16 जुलाई तक अवकाश की घोषणा, आदेश का उल्लंघन करने वाले संस्थानों पर होगी कार्रवाई।

सहारनपुर: कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण संपन्न कराने और  कानून व्यवस्था बनाए रखने की दृष्टि से जिलाधिकारी सहारनपुर ने जनपद के सभी विद्यालयों में आगामी 8 जुलाई से 16 जुलाई तक अवकाश की घोषणा की है, छुट्टी के दौरान विद्यालय खोलने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में सभी शिक्षण संस्थानों में 8 से 16 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक योगराज सिंह ने बताया कि जनपद में कांवड़ यात्रा के कारण जिलाधिकारी सहारनपुर के आदेश के अनुसार जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय/सी0बी0एस0ई0 एवं आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय/डिग्री कॉलेजों मे दिनांक 08 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक का अवकाश घोषित किया गया है।

जिलालिधकारी के आदेशानुसार जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्चप्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय/सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय/डिग्री कॉलेजों के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 08 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक उपरोक्त समस्त प्रकार के सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों मे अवकाश रहेगा। यदि अवकाश मे कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि अवकाश के दिन से ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निरीक्षण के आदेश दिए गए हैं और आदेशों का उल्लंघन करने वाले स्कूल कॉलेजों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश