हरिद्वार से 251 किलो की कावड़ लेकर आए अर्जुन धीमान का देवबंद पहुंचने पर जोरदार स्वागत।

देवबंद: पवित्र सावन माह में हरिद्वार से 251 किलो की कावड़ लेकर आए ग्राम अमोली के अर्जुन धीमान का देवबन्द पहुंचने पर उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रतीक चिन्हं देकर जोरदार स्वागत किया।
 उन्होंने कहां 251 किलो वजन का जल ला कर जिला सहारनपुर एवं देवबंद का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के लोग उन से मिलने के लिए पहुंच रहे हैं और रास्ते में जगह जगह उनको प्यार और सम्मान दे रही है।
देवबंद क्षेत्र के लोगों मांग की अर्जुन का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड मे दरज किया जाए ताकि आने वाले युवा पीढ़ी को उनसे सीख मिल सके और वह भी अपने इन्हीं अच्छे रास्तों पर चल सके।
स्वागत करने वालों में चौधरी ओमपाल सिंह, राजेश अनेजा, लक्की वर्मा, कुलदीप प्रधान, आलोक खटीक, सुशील जाटव कुलदीप सभासद आदि रहे।
उधर, पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग ने भी अर्जुन धीमान का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान वैभव अग्रवाल, अंकित राणा, अंशुल गर्ग आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश