भाजपा लाभार्थी सम्मेलन का हुआ आयोजन, केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाई, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दिए प्रमाण पत्र।

देवबंद: केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम नौ साल पूरे होने पर भाजपा लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का बखान किया गया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभ पाने वाले लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
सोमवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी श्रीचंद शर्मा और पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने भाजपा सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। कहा कि नौ वर्षों के केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार के कार्यकाल ने देश में परिर्वतन का नया दौर ला दिया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में घर-घर पानी, बिजली, राशन की सुविधा समेत देशवासी अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सैनी, पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग, लोकसभा जिला संयोजक विजेंद्र कश्यप और शिवराज सिंह रोड ने भी केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि विजय त्यागी ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह और पटका भेंटकर अभिनंदन किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष यशवंत राणा, संदीप शर्मा एड., प्रधान संगठन देवबंद के अध्यक्ष चौ. अर्जुन सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल वीरपुर, कुलदीप सैनी समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश