देवबंद: सामाजिक संस्था महाराजा अग्रसैन महिला मंडल समिति ने सोमवार को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने के लिए राहगीरों को गन्ने के जूस का वितरण किया। डा. डीके जैन हॉस्पिटल के निकट कैंप लगाकर समिति से जुड़ी महिलाओं ने राहगीरों को जूस पिलाया।
संस्थापिका रचना कंसल ने कहा कि गर्मी में प्यासे की प्यास बुझाने से ज्यादा पुनीत कार्य कोई नहीं है। बताया कि संस्था समय समय पर इस तरह के आयोजन करती रहती है। इस मौके पर चित्रा, मिनी, अरुणा, अर्पना, रचा, सुमन सिंघल, सुमन गर्ग, पूनम, सुरभी, आभार, अर्चना, शिप्रा आदि मौजूद रहीं।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments