देवबंद: वार्ड नंबर 14 से दूसरी बार सभासद निर्वाचित होने पर शराफत मलिक को सम्मान पत्र देते हुए सम्मानित किया गया।
सोमवार को मोहल्ला में नेचलगढ़ में स्थित जैन मंदिर के निकट आयोजित बैठक में वार्ड के लोगों ने दूसरी बार सभासद निर्वाचित होने पर शराफत मलिक और उनके पुत्र दिलशाद चार्ली को सम्मान पत्र सौंपा और उनके द्वारा वार्ड में कराए जा रहे विकास कार्यों क सराहना की।
इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि शराफत मलिक ने सभी लोगों का आभार जताया और कहा कि वह वार्ड के लोगों की सेवा के लिए हर समय मौजूद है। उन्होंने कहा कि "मेरा वार्ड मेरा परिवार" नारे को हमने सच साबित करके दिखाया और वार्ड में बिना भेदभाव विकास कार्य कराए, जिसके कारण हमारे वार्ड को देवबंद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था, हम आगे भी वार्ड के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।सम्मान पत्र देने वालों में अजय कुमार जैन, पवार कुमार जैन, नीरज कुमार जैन आदि शामिल रहे l।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments