उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच द्वारा नागल थाना प्रभारी को सराहनीय कार्य के लिए किया गया सम्मानित।

देवबंद: सामाजिक संगठन उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच एवं अन्य संगठनों द्वारा नागल थाना प्रभारी को अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ओमपाल सिंह के नेतृत्व में थाना नागल के प्रभारी प्रवेश कुमार को उनके द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाने एवं सराहनीय कार्य के लिए फूल मालाओं से उनका स्वागत करते हुए उन्हें सम्मान पत्र सौंपा।
इस दौरान चौधरी ओमपाल सिंह ने कहा कि थाना नागल के प्रभारी प्रवेश कुमार द्वारा क्षेत्र में अपराधियों पर अंकुश लगाया गया और हाल ही में सुनार की दुकान से भोले-भाले किसान की जेब से ₹50000 पर हाथ साफ करने वाले अपराधियों को पकड़ने के साथ-साथ मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सक्रिय हुए गिरोह का भंडाफोड़ किया है और उनको गिरफ्तार करके जेल भेजा है, जिससे क्षेत्र की जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने जन कल्याण मंच सहित सभी संगठनों का आभार।
इस दौरान उत्तर प्रदेश जन कल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष एवं सहकारी समिति देवबंद के चेयरमैन चौधरी ओमपाल के अलावा अंग्रेश चौधरी, सुशील जाटव, कान सिंह राणा, अजय त्यागी, महेंद्र त्यागी, जय प्रकाश पाल, भवर सिंह, नरेश प्रधान, कृष्ण दत्त शर्मा और डॉक्टर बीपी सिंह आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश