देवबंद: भाजपा के महासंपर्क अभियान के अंतर्गत ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद किया। पीएम ने देश को सशक्त राष्ट्र बनाने में सहयोग के लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का विशेष रूप से आभार जताया।
मंगलवार को हाईवे स्थित खंड विकास कार्यालय सभागार में बड़ी स्क्रीन लगाकर भाजपाइयों ने वर्चुअल संवाद सुना। कार्यक्रम में मौजूद पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और सरकार की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष डा. महेंद्र सिंह सैनी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय त्यागी, शिवराज सिंह रोड, डा. पवन संवई, अनवर इंजीनियर, उपेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments