देवबंद: शपथ लेने के बाद पालिका सभासद वार्डों में समस्याओं का समाधान कराने में जुट गए हैं। वार्ड नंबर आठ मोहल्ला शाहजीलाल पर सभासद मो. औसाफ ने स्वच्छता अभियान के तहत मोहल्ले में साफ सफाई कराई। साथ ही पथप्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराया।
पालिका सभासद मो. औसाफ ने पालिका सफाईकर्मियों को साथ लेकर गंदगी से अटी नालियों की सफाई कराई तथा सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढ़ेर उठवाते हुए लोगों से गंदगी इधर उधर न डालने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने पालिका के विद्युतकर्मियों को बुलवाकर पिछले काफी समय से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराकर पथप्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त कराया।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments