पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते कई महीने से जलभराव से लोग परेशान, छात्राएं, मेहमान एवं मोहल्ले के लोग गंदे पानी से गुजरने को मजबूर, नगरपालिका के प्रति रोष।

देवबंद: पालिका प्रशासन की घोर लापरवाही के चलते मोहल्ला खानकाह में कई शैक्षणिक संस्थानों एवं कब्रिस्तानों को जाने वाले मार्ग पर पिछले कई महीने से जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे मोहल्ले के लोगों के अलावा स्कूल कॉलेज आती-जाती छात्राओं एवं कब्रिस्तान में आने जाने वाले लोगों को सख्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इतना ही नहीं बल्कि पालिका द्वारा कई बार इस रास्ते का सर्वे आदि करने एवं नाली व नालों की सफाई का आश्वासन देने के बावजूद पिछले कई माह से इस मार्ग की स्थिति जस की तस बनी हुई है जिसके चलते लोगों में पालिका प्रशासन के प्रति रोष है। उन्होंने शीघ्र समस्या का समाधान न कराए जाने पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।
ईदगाह रोड से भीतर जाने वाले इस रास्ते पर गर्ल्स नर्सरी स्कूल और गर्ल्स इंटर कॉलेज व आईटीआई जैसे शैक्षणिक संस्थानों के अलावा कासमी कब्रिस्तान सहित कई अन्य कब्रिस्तान हैं। जहां प्रसिद्ध उलमा और बुजुर्गों कब्रें होने की वजह से यहां फातिहा पढ़ने के लिए बाहर से आने वाले महमानों का तांता लगा रहता है। वहीं छात्र-छात्राएं भी स्कूल कॉलेज आती जाती हैं।
लेकिन पिछले कई महीन से इस मार्ग पर जलभराव की समस्या होने की वजह से लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। यहां रहने वाले लोग भी जलभराव की इस समस्या से बेहद परेशान हैं। किसी की मौत होने पर जनाजे को कब्रिस्तान ले जाने में भी लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है। लोगों का कहना है कि कई बार पालिका प्रशासन को लिखित एवं मौखिक रूप से इस समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है इतना ही नहीं बल्कि हाल ही में हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान स्कूल में बने मतदान केंद्र पर आए अधिकारियों को इस समस्या से रूबरू कराया था जिसके बाद अधिकारियों ने अति शीघ्र इस समस्या के समाधान का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक रास्ते की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है, जिससे मोहल्ले और आसपास के लोगों के साथ साथ बाहर से आने वाले महमानोँ एवं छात्र छात्राओं को सख्त परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

मोहल्लावासी फैजी सिद्दीकी, नजम उस्मानी, खुर्शीद अहमद, आमिल शाह, इनाम, मो. रफत, जीशान, मोबिन, अकरम, कुरबान, शमशाद, जहांगीर, भोलू आदि ने पालिका प्रशासन से जनहित में इस समस्या का समाधान कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्दी ही इस समस्या का समाधान न हुआ तो वह धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश