बिजली बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी, चोरी रोकने के लिए एफआईआर कराने का निर्देश।

देवबंद: नगर में बिजली के बकायादार उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्यवाही करते हुए कनेक्शन काटने एवं उनके विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार बकाया बच्चो ने के लिए आयोजित बैठक में देवबंद नगर में अत्यधिक बिजली चोरी एवं बिजली का बकाया होने के कारण उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई है, तथा बिजली का कनेक्शन लेकर बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटने एवं उनके विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा 138 B के तहत विद्युत चोरी निरोधक थाना में FIR करने के निर्देश दिए हैं, जिसके कारण देवबंद नगर का विद्युत महकमा हरकत में आ गया है।
विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता इंजीनियर सुधाकर ने बताया है कि प्रत्येक बकाया दार उपभोक्ता की लिस्ट जारी कर दी गई है जिनके घर घर जाकर कनेक्शन काटने का कार्य किया जाएगा अधिशासी अभियंता इंजीनियर सुधाकर ने बताया कि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कल दिन रविवार को भी कैश काउंटर खुला रहेगा जो उपभोक्ता अपना बिल जमा करना चाहते हैं वह आज और कल में अपना बिजली का बिल जमा कर दें अन्यथा सोमवार से बकाया परिसरों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश