देवबंद: खंड विकास कार्यालय में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अलग-अलग विभागों से संबंधित 36 लोगों ने अधिकारियों के सामने अपनी शिकायतें रखी, जिसमें से मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया, जबकि अन्य शिकायतों के लिए विभागीय अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
महीने के प्रथम शनिवार को स्टेट हाईवे स्थित ब्लॉक सभागार में उपजिलाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विद्युत, तहसील, राजस्व, पुलिस, नगरपालिका, सप्लाई और सिंचाई विभाग सहित विभिन्न विभागों से संबंधित 36 लोगों ने अपनी शिकायतें अधिकारियों के सामने रखी, जिसमें से मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया, जबकि अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उप जिलाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि समाधान दिवस में 36 शिकायतें प्राप्त हुई है जिनमें 7 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया है। उन्होंने बताया जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है उनमें राजस्व विभाग और कुछ पुलिस से संबंधित है जो शिकायत आई है उनमें सबसे अधिक विद्युत विभाग की है, उसके बाद सप्लाई विभाग सिंचाई विभाग की है। इस दौरान तहसील और ब्लॉक स्तर के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments