बता दें कि इससे पहले मौलाना राबे हसनी नदवी बोर्ड के अध्यक्ष थे, जिनका लंबी बीमारी के बाद 13 अप्रैल 2023 को निधन हो गया था। तब से ही बोर्ड के अध्यक्ष पद की कुर्सी खाली हो गई थी, अब AIMPLB के सदस्यों ने सर्वसम्मति से मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को नया अध्यक्ष चुन लिया है।
इंदौर से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड की अध्यक्षता के लिए मौलाना खालिद सैफुल्ला रहमानी साहब का नाम हजरत मौलाना मुहम्मद सुफयान कासमी साहब (मोहतमिम दारुल उलूम वक्फ देवबंद) ने प्रस्तावित किया है, जिनके सभी संगठन जमीयत उलेमा हिंद, जमात -ए-इस्लामी, जमीयत अहल हदीस, मौलाना तौकीर रजा खान, मौलाना महमूद मदनी, सांसद असदुद्दीन ओवैसी, मौलाना सुफयान कासमी, मौलाना शाहद हसनी सहित 25 से अधिक लोगों ने समर्थन किया। इस समर्थन के बाद, अमिला के सदस्यों ने सर्वसम्मति से मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को बोर्ड के पांचवें अध्यक्ष के रूप में चुना है।
मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं। वह इससे पहले बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे। अप्रैल 2021 में पूर्व जनरल सेक्रेटरी मौलाना वली रहमानी के निधन के बाद उन्हें कार्यकारी जनरल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था। इसके बाद नवंबर 2021 में ही कानपुर में जलसा-ए-आम में उन्हें स्थाई महासचिव बनाया गया था।
बता दें कि बोर्ड की स्थापना 1973 में हुई थी और इसके सबसे पहले अध्यक्ष मौलाना कारी मोहम्मद तैय्यब साहब थे। दूसरे अध्यक्ष मौलाना अली मियां नदवी बनाए गए और तीसरे अध्यक्ष के तौर पर मौलाना काजी मुजाहिदुल इस्लाम कासमी को चुना गया। मौलाना राबे हसनी नदवी AIMPLB के चौथे अध्यक्ष रहे। वह जून 2002 से लगातार 21 साल से मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष थे। 13 अप्रैल 2023 को उनका निधन हो गया, जिसके बाद अब मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी को अब यह जिम्मेदारी मिली है।
समीर चौधरी।
0 Comments