बेहद शातिराना अंदाज में नहाते समय दारुल उलूम के छात्र का कुर्ता चोरी कर उसमें से 10 हज़ार की नकदी और मोबाइल किया साफ, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर।

देवबंद: चोरों ने चोरी करने का नया तरीका निकाला है। चोरी के इस नये तरीके का इस्तेमाल बहुत ही शातिराना अंदाज में प्रमुख इस्लामिक शिक्षण केंद्र दारुल उलूम में किया गया। यहां एक छात्र का कुर्ता बाथरुम में नहाते समय चोरी हो गया। बंद बाथरुम से कुर्ता चोरी होने की घटना को लेकर छात्रों के बीच तरह तरह की चर्चा होने लगी।
चोरी की घटना के बाद संस्था में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने के बाद यह साफ हो गया कि यह किसी भूत या प्रेत का काम नहीं बल्कि दो युवकों की करतूत है। अब पहचान के लिए सोशल मीडिया पर इनकी फोटो और वीडियो वायरल की जा रही है। 
बताया गया है कि शुक्रवार की शाम मेवात निवासी छात्र मोहम्मद कासिद नहाने के लिए बाथरुम में गया। इस दौरान उसका कुर्ता चोरी हो गया। बाद में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला कि एक युवक ऊपर से खुले बाथरुम से मौका पाकर कुर्ता चोरी कर रहा है। दूसरे कैमरों की फुटेज में वह अपने एक साथी के साथ संस्था से बाहर जाता हुआ दिखाई दे रहा है। मोहम्मद कासिद के मुताबिक कुर्ते में स्मार्टफोन, 10 हजार रुपये की नकदी व उसकी आईडी और कागजात आदि थी। चोरों की पहचान के लिए सोशल मीडिया पर फोटो वायरल की जा रही है। पुलिस का कहना है उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश