संगठन के अध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में काफी संख्या में व्यापारी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम की गैरमौजूदगी में उनके स्टेनो को ज्ञापन दिया। वित्त मंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा गया कि जीएसटी विभाग नए नए तरीके अपनाकर व्यापारियों में सर्वे के नाम पर भय पैदा कर रहा है। छापेमारी कर व्यापारियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। अधिकारी व कर्मचारी व्यापारियों को धमका कर उनसे अवैध वसूली कर रहे है। इससे जहां व्यापारियों का व्यापार घट रहा है वहीं, राजस्व का भारी नुकसान भी हो रहा है। कहा कि कुछ फर्जी फर्मों को रोकने के नाम पर सभी व्यापारियों को जांच के दायरे में लाना औचित्यहीन है। व्यापारी हित में जांच सर्वे कार्य को तुरंत रोका जाना चाहिए। यह भी कहा कि विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी बिलिंग व फर्जी फर्मों के संचालन का कार्य चल रहा है, इसकी जांच भी अवश्य होनी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में मनमोहन गर्ग, सुमित कुमार, विशाल गर्ग, अवनीश त्यागी, वैभव त्यागी, निशांत, राहुल गर्ग आदि शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments