नेक और ईमानदार आदमी को दें वोट, पैसे लेकर वोट देना हराम है: कारी इसहाक गोरा।

देवबंद: नगर निकाय चुनाव की गहमागहमी के बीच जमीयत दावतुल मुसलिमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम मौलाना कारी इसहाक गोरा ने कहा कि चुनाव में रुपये पैसे लेकर वोट देना हराम है। हमें अच्छे, सच्चे, नेक और ईमानदार इंसान को वोट करना चाहिए।

कारी इसहाक गोरा ने मुस्लिम समाज से निकाय चुनाव में मतदान अवश्य करने की अपील करते हुए कहा कि वोट देना एक शहादत यानी एक गवाही है। इस्लाम के मुताबिक हम जिस उम्मीदवार को वोट देते हैं तो उस इंसान की गवाही देते हैं कि वह व्यक्ति हमारे नजरिये में अच्छा, पढ़ा लिखा, ईमानदार है और इस जिम्मेदारी का हकदार तथा दूसरे उम्मीदवारों से बेहतर है। क्योंकि जो उम्मीदवार आपके वोट से जिस मुकाम पर पहुंचेगा और वहां जाकर वह जितने भी अच्छे और बुरे काम करेगा, उसमें उसके पाप और पुण्य का वह भी बराबर का भागीदार रहेगा। अपील की कि मुसलमान अपने वोट का इस्तेमाल देश और कौम व मिल्लत को फायदा पहुंचाने के लिए करें।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश