लोकतंत्र की मजबूती के लिए निष्पक्ष चुनाव जरूरी, अमन शांति का माहौल कायम रखें और बेखौफ होकर अपने मत का प्रयोग करें, निकाय चुनाव से पहले मौलाना अरशद मदनी की बड़ी अपील है।

देवबंद: उत्तर प्रदेश में 4 मई यानी गुरुवार को निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होना है। इससे पहले जमीअत उलमा हिंद के प्रमुख मौलाना सैयद अरशद मदनी ने बड़ी अपील जारी करते हुए कहा कि सभी लोग अमन शांति का माहौल कायम रखें और बेखौफ होकर अपने वोट का इस्तेमाल करें, लोकतंत्र को बचाने और मजबूत करने के लिए निष्पक्ष चुनाव का होना बहुत जरूरी है।
बुधवार को यहां अपने आवास पर जमीअत उलमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष और दारुल उलूम देवबंद के सदर उल मदरिसीन मौलाना सैयद अरशद मदनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि निकाय चुनाव हो रहे हैं, और हर मतदाता का अधिकार है कि वो बिना डरे अपने वोट का इस्तेमाल करे, उन्होंने कहा कि सेकुलरिज्म को बचाने के लिए निष्पक्ष चुनाव बहुत ज़रूरी है।

मौलाना मदनी ने कहा कि मैं अखबारों और मीडिया में लगातार देख रहा हूँ कि प्रशासन अपील भी कर रहा है और इंतज़ाम भी कर रहा है कि हर मतदाता बिना डरे झिझके और आराम के साथ अपने वोट के हक़ का इस्तेमाल कर सके इसलिए मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि वो सब मिलकर अमन के माहौल को कायम रखकर अपना वोट डालें, किसी भी किस्म के बहकावे में न आएं, उन्होंने कहा कि तमाम लोग मुल्क के सेक्युलरिज्म को ज़िंदा रखने के लिए अमन शांति के साथ अपने वोट का ज़रूर इस्तेमाल करें, ये अलग बात है कि कल कौन जीतता है और कौन हारता है मगर माहौल का पुर अमन रहना बहुत ज़रूरी है और प्रशासन भी यही चाहता है।

चुनाव में धांधली की अफवाहों के सवाल पर मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि ये सब शोर मचाया जा रहा है और मेरा ख्याल है कि ऐसा कुछ भी नही होगा और प्रशासन कभी ये नही चाहेगा कि चुनाव में धांधली हो और माहौल खराब हो। उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन माहौल माहौल को बेहतर बनाएगा और निष्पक्ष चुनाव आयोजित कर आएगा।
 
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश