घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं गंभीर रूप से घायल छात्र को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया जाता है कि रविवार को सरसावा निवासी छात्र रुचीत और उसका साथी शिवम बाइक द्वारा देवबंद में स्टेट हाईवे स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में लगे सेन्टर में नीट की परीक्षा देने आ रहे थे, जब वह सेंटर तलाश करते करते मंगलोर चौकी के निकट पहुंचे तो तेज रफ्तार डीसीएम ने छात्रों बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने रुचीत को मृत घोषित कर दिया जबकि शिवम को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने डीसीएम चालक को हिरासत में ले लिया और शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments