देवबंद में पहली बार कराई गई नीट की परीक्षा, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हुई परीक्षा में 480 बच्चों ने लिया भाग।

देवबंद: देवबंद में पहली बार नीट की परीक्षा कराई गई। इसके लिए स्टेट हाइवे स्थित सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। रविवार को केंद्र पर 480 बच्चों ने सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा दी।
परीक्षा आरंभ होने से आधा घंटा पहले ही सभी परीक्षार्थियों को उनकी तलाशी के बाद उन्हें सेंटर में प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्र पर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ व शामली समेत कई जनपदों के बच्चे शामिल रहे। दो आब्जर्वर समेत स्कूल प्रधानाचार्य रूपेश सैनी की निगरानी में बच्चों की परीक्षा ली गई। वहीं, नीट की परीक्षा देने को लेकर परीक्षार्थियों में उत्साह बना रहा। पांच बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद विद्यार्थी केंद्र के बाहर पेपर को लेकर मंथन करते नजर आए। कुछ छात्रों ने पेपर आसान तो कुछ ने मुश्किल बताया। प्रधानाचार्य रूपेश कुमार सैनी ने बताया कि नकलविहीन परीक्षा के लिए केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों के साथ ही जेमर की भी व्यवस्था कराई गई थी। वही परीक्षा के बाद काफी देर तक रोड पर जाम की स्थिति बनी रही।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश