विपिन गर्ग कैलाशपुरम कालोनी स्थित भाजपा के नगर उपाध्यक्ष राजेश अनेजा के निवास पर आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पालिका में अब तक केवल कुछ चिन्हित वार्डों का विकास होता रहा है अब पूरे नगर का विकास होगा। वार्ड 4 के सभासद विपिन त्यागी ने कहा कि वार्ड की जनता ने उन्हें 4 हजार से अधिक मतों से जिताकर जिले में जो रिकार्ड बनाने का काम किया है वे उसके आभारी रहेंगे। सभासद रविंद्र चैधरी ने कहा कि देवबंद में ट्रिपल इंजन की सरकार तिगुनी गति से विकास कराएगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पंडित भुवनेश्वर प्रसाद व पूर्व सभासद बालेंद्र सिंह ने कहा कि नगर के विकास के लिए चेयरमैन जो भी कदम उठाएंगे उसका पूरा समर्थन किया जाएगा। राजेश अनेजा व अमित अनेजा ने चेयरमैन व सभासदों का पटका पहनाकर अभिनंदन किया। अध्यक्षता सेठ कुलदीप कुमार व संचालन गुरजोत सिंह सेठी ने किया। इस दौरान विजय गिरधर, महेंद्र गिरधर, अमित अनेजा, सुशील कर्णवाल, लवली सूरी, अश्वनी मित्तल, अश्वनी जैन, दीपक गर्ग, विकास त्यागी, हरविंदर सिंह बेदी,लक्की वर्मा, आलोक खटीक, अजय जैन, राजीव गुप्ता, अभिषेक त्यागी, हरीश त्यागी, राजकुमार शर्मा, वैभव अग्रवाल, राम मोहन सैनी, उमेश सैनी आदि मौजूद थे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments