देवबंद: स्टेट हाईवे स्थित रहती देवी कन्या इंटर कॉलेज में चल रही निकाय चुनाव की मतगणना के दौरान अचानक हुई हिंसक झड़प में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और एसपी देहात सागर जैन सहित अन्य अधिकारी लगातार सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से आरोपी को चिन्हित कर रहे हैं। आरोपी भाजपा से जुड़ा बताया जा रहा है।
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर करीब डेढ बजे मतगणना के दौरान अचानक किसी बात को लेकर पुलिसकर्मी से आरोपी की झड़प हो गई जिसमें पुलिसकर्मी चिराग के सर में कुर्सी लगने से वह चोटिल हो गया जिसके बाद आनन-फानन उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। हालांकि कुछ समय के लिए काउंटिंग प्रभावित हुई लेकिन शांतिपूर्ण से मतगणना लगातार जारी है और अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।
एसपी देहात सागर जैन सीसीटीवी कैमर की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देवबंद में शांतिपूर्ण ढंग से मतगणना जारी है, कहा कि माहौल खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उक्त घटना की जांच की जा रही है जांच उपरांत जरूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि देवबंद में अब तक आधे दौर की गिनती हो चुकी है जिसमें भाजपा प्रत्याशी करीब 5000 वोटों से आगे चल रहे हैं, सपा प्रत्याशी जहीर फातिमा दूसरे और बसपा तीसरे स्थान पर है। शाम 5:00 बजे तक सारे नतीजे आने की संभावना है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments