देवबंद: नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के तहत देवबंद में हो रही वोटिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है, हालांकि वोट कटने से काफी संख्या में लोग नाराज दिखाई दे रहे हैं। दोपहर 3:00 बजे तक देवबंद नगरपालिका के लिए 49.12% वोटिंग दर्ज की गई है, वहीं छुटपुट घटनाओं के साथ नगर में शांतिपूर्ण ढंग से निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है।
सुबह 7:00 बजे शुरू हुए मतदान को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद है जहां सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है वही अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं, इतना ही नहीं बल्कि एसपी देहात और चुनाव पर्यवेक्षक सहित सीओ रामकरण सिंह और एसडीएम संजीव कुमार लगातार नगर के मतदान केंद्रों पर पहुंच कर जायजा ले रहे हैं। कई स्थानों पर एसपी देहात सागर जैन वन अधिकारियों ने लोगों के आधार कार्ड आदि भी चेक किए।
शाम 6:00 बजे तक होने वाली वोटिंग के लिए सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुष वोटरों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई दिख रही है, देओबंद में 80992 वोटर अपना चेयरमैन चुनेंगे वहीं 22 वार्डों में मतदाता अपने सभासद के लिए वोट डाल रहे हैं। वोटरों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
नगर के कई स्थानों पर समर्थकों की आपसी कहासुनी की मामूली घटनाओं की सूचना मिली है, हालांकि पूरे नगर में शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग जारी है। शाम 6:00 बजे तक चलने वाली वोटिंग में दोपहर 3:00 बजे तक 49.12% वोटिंग दर्ज हुई है। हालांकि देवबंद में भारी संख्या में लोगों के नाम वोटर लिस्ट में ना होने के चलते लोग मायूस होकर घरों को लौट आए हैं, वोट ना होने के कारण कई लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। लोगों का कहना है कि वह लगातार वोट डालते चले आ रहे हैं लेकिन इस बार सूची में उनका नाम ही नहीं है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments