देवबंद: देवबंद के वासिल इंस्टिटूट से कोचिंग लेने वाले छात्र छात्राओं ने इंटर की परीक्षा में कामयाबी का परचम लहराया है।
वासिल इंस्टिटूट के संचालक वासिल अज़ीम ने बताया कि मे पढने वाली इस्लामिया इंटर कॉलेज की छात्रा शहनूर D/o ज़ुल्फकार निवासी गुनारसी ने 406 अंको के साथ कॉलेज टॉप किया। जबकि अंशिका D/o रविंदर निवासी महथौली ने 381 अंको के साथ राजकिय कन्या इंटर कॉलेज उच्च कामयाबी हासिल की। शहनाज़ s/o शोकत निवासी रणसूरा ने 385 अंको के साथ HAV कॉलेज की टॉपर बनी तथा महवाश D/o मुजाहिद निवासी देवबंद ने 389 अंको के साथ पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
वासिल अज़ीम ने बताया कि इंस्टिट्यट की ओर से बच्चों के बेहतर परिणाम के लिए भरपूर प्रयास किया जाता है, जिसका नतीजा लगातार सामने आ रहा है। उन्होंने सभी कामयाब होने वाले छात्र छत्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
समीर चौधरी/महताब आज़ाद।
0 Comments