देवबंद: ईदगाह वक्फ कमेटी की तरफ से ईद-उल-फितर की नमाज के लिए ईदगाह में तैयारियां शुरु कर दी गई हैं। साथ ही कमेटी के सचिव अनस सिद्दीकी की ओर से अपील भी जारी की गई है। जिसमें नगरवासियों से ठीक साढ़े सात बजे तक ईदगाह पहुंचने का आह्वान किया गया है।
शुक्रवार को ईदगाह वक्फ कमेटी के सचिव अनस सिद्दीकी अन्य पदाधिकारियों के साथ ईदगाह में निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि ईद से पूर्व सभी तैयारियां मुकम्मल हो सकें। इसके लिए ईदगाह मैदान में साफ सफाई के साथ ही दीवारों पर रंगाई पुताई व अन्य कार्य आरंभ करा दिया गया है। भूमि को समतल भी कराया गया है। ताकि नमाजियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। अनस सिद्दीकी ने अपील भी जारी की। जिसमें कहा गया कि नमाज से पूर्व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन मौलाना मुफ्ती अफ्फान मंसूरपुरी खिताब करेंगे। जिसके बाद वह आठ बजे ईद की नमाज अदा कराएंगे। इसलिए उन्होंने लोगों से साढ़े सात बजे तक ईदगाह पहुंचने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नमाज के बाद भी खामोशी से अपनी जगह बैठकर खुतबा सुनना सुन्नत है।
समीर चौधरी।
0 Comments