देवबंद में भारत विकास परिषद के कार्यक्रम में निर्विरोध निर्वाचित हुए नए पदाधिकारी, रक्तदान शिविर लगाने के निर्णय।

देवबंद: भारत विकास परिषद का 2023-24 का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। निर्विरोध निर्वाचित हुए नए पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उनसे संगठन हित में कार्य करने की आशा जताई गई।

रेलवे रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में हुए कार्यक्रम में चुनाव अधिकारी सतवीर सिंह ने अमित सोनी को अध्यक्ष, रोहित अग्रवाल को सचिव और प्रवीण धीमान को निर्विरोध कोषाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया। संस्थापक अध्यक्ष विवेक तायल व अध्यक्ष अमित सोनी ने कहा कि परिषद परिवार वर्षों से सेवा कार्य करता आ रहा है। विभिन्न गतिविधियों में भी संगठन की हमेशा भागीदारी रहती है। उन्होंने बताया कि सात मई को संगठन रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। अश्वनी मित्तल व अमित बत्रा को शिविर संयोजक बनाया गया है। सचिव राजेश सिंघल, प्रांतीय संगठन सचिव अनुराग सिंघल, प्रांतीय संयोजक अंशुल वर्मा, अनु गोयल, शोभित अग्रवाल, दर्पण गुप्ता, अमित गर्ग, नितिन तायल, अंकित प्रभाकर, सोहन कुच्छल, अमित कंसल मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश