बोर्ड परिणाम में पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज देवबंद की छात्राओं का शानदार प्रदर्शन, उच्च अंकों से प्राप्त की कामयाबी।

देवबंद: मंगलवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम देखकर पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज देवबंद की छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इंटरमीडिएट मानविकी वर्ग की छात्रा यूमना परवीन और हाईस्कूल की छात्रा नोहा खुलदा क्रमश 80.4% व 87 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कॉलेज की टॉपर बनी। इसके अतिरिक्त इंटर कॉलेज की छात्राओं ने विज्ञान वर्ग की महविश, अजीजा जमाल एवं इस्मत जहां ने 77.8% और 77.4% अंक प्राप्त करके द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि हाई स्कूल की छात्राओं अलीमा रानी और हानिया फातिमा ने दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान संस्था की प्रधानाचार्य सफिया गौहर और एचओडी फहीम सिद्दीकी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली और समस्त कामयाबी हासिल करने वाली छात्राओं को संस्था का नाम रोशन करने पर मुबारकबाद दी। संस्था के प्रबंधक सुहेल सिद्दीकी ने कॉलेज के शानदार परिणाम पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। वही नगर के प्रसिद्ध संस्थान इस्लामिया इंटर कॉलेज का परिणाम भी शानदार रहा। कार्यवाहक प्रधानाचार्य अरशद जमा ने बताया कि हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 98% रहा। मोहम्मद आरिफ ने 519/600 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, 514 अंक के साथ मोहम्मद अजीम ने दूसरा स्थान और कुमारी अलीमा ने 505 अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि इंटरमीडिएट में 81.2% अंक लेकर कुमारी शाहनूर ने प्रथम स्थान, 80.6% अंक के साथ फातिमा ने दूसरा स्थान और अमीर हमजा ने 78.6% अंक प्राप्त करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार जामिया इस्लामिया लिलबानत इंटर कॉलेज का परीक्षा परिणाम भी शानदार और शत-प्रतिशत रहा। कामयाबी हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को उनके टीचर और जिम्मेदारों ने मुबारकबाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश