देवबंद: नगर के फोटो जर्नलिस्ट और "देवबंद टाइम्स" के सहयोगी रिपोर्टर रियाज अहमद की होनहार पुत्री इनाया रियाज़ ने हाई स्कूल की परीक्षा में शानदार कामयाबी हासिल करके अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। बच्ची की इस कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है।
मंगलवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटर के नतीजों में नगर के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करके कामयाबी हासिल की। इसी कड़ी में इस्लामिया इंटर कॉलेज की छात्रा और फोटोजर्नलिस्ट रियाज अहमद की पुत्री इनाया रियाज़ ने हाई स्कूल की परीक्षा में 77.70% अंक प्राप्त करके अपने स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया है। बच्ची की इस कामयाबी से परिवार में खुशी का माहौल है और उसके माता-पिता व अन्य घर वालों ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी। इनाया भविष्य में पुलिस विभाग में जाकर देश की सेवा करना चाहती है।
इनाया की इस कामयाबी पर नगर के पत्रकारों ने खुशी जताते हुए बच्ची को बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। "Deoband Times" भी इनाया के उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments